
अवैध नशे के सप्लायर को किया गिरफ्तार, अफीम व एमडी के साथ पकड़े गए आरोपी ने बताया था नाम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की पांचू पुलिस ने अवैध नशे को सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पुलिस थाना नोखा में वांछित आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मनफुलराम बिश्नोई निवासी जांगलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर 2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा आरोपी राममनोहर पुत्र भगवानाराम जाति बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा के कब्जे से 483 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व 17.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया था। जिसका अनुसंधान पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सुपुर्द किया गया। आरोपी राममनोहर से अनुसंधान व पूछताछ की तो मादक पदार्थ अफीम ओमप्रकाश पुत्र मनफुलराम जाति बिश्नोई निवासी जांगलू से लाना बताया। जिस पर पुलिस थाना नोखा के एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण में मादक पदार्थ सप्लायर्स वाछित आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मनफुलराम जाति बिश्नोई को पांच नवंबर को यानि आज गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, कांस्टेबल ओमप्रकाश, अगराराम, सुनिल कुमार शामिल रहे।


