अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर गिरेगी गाज, सख्ती की तैयारी

अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर गिरेगी गाज, सख्ती की तैयारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ एनजीटी सख्ती का रुख अपना रहा है, ताकि आमजन के स्वास्थ्य और जमीन के लिए कोई खतरा न हो। एनजीटी ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड के अधिकारियों को सीईटीपी प्लांट की कड़ी निगरानी सहित अन्य पानी की जांच रिपोर्ट नए सिरे से तैयार करने के आदेश दिए है। मंडल अधिकारियों के मुताबिक सीईटीपी को एनजीटी के निर्देशों की पालना करते हुए पानी निर्धारित मापदंड के अनुसार उपचारित करने और किसी भी सूरत में प्रदूषित पानी नदी में न जाए, इसकी पुख्ता व्यवस्था करनी होगी।
फैक्ट्रियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी निरंतर सीईटीपी के सैंपल की जांच की निगरानी करने के साथ ही अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। साथ ही सिंचाई, कृषि, पेयजल, भूजल विभाग के अधिकारियों को एनजीटी के निर्देशों की पालना में सौंपे गए दायित्वों के संबंध में निरंतर कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश भी करनी होगी। इसके लिए जनवरी में दस सदस्यों की कमेटी पूरे कार्यों पर निगरानी रखेगी। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करेगी।
ऑनलाइन स्काडा सिस्टम प्रभावी
वर्तमान समय में प्रदेश में स्काडा ऑनलाइन सिस्टम प्रभावी है। प्रदेश में विभिन्न जिलों से ही रिपोर्ट फिलहाल मिल पा रही है। कई जगहों पर प्लांट का अपग्रेडेशन कार्य भी प्रगति पर है। ज्यादातर जगहों से रिपोर्ट नहीं आने से कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं एसटीपी प्लांट में उपचारित पानी को फिर से काम में लिया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |