Gold Silver

बीकानेर/ लग्जरी कार से कर रहे थे अवैध काम, पुलिस ने की कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त सहित एक लग्जरी कार को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसआई रणवीर के नेतृत्व में की गई। मुकदमें की जांच कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार द्वारा की जाएगी।

यह है पूरा मामला
एक लग्जरी कार से 52 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है। वहीं अधेरा का फायदा उठाकर कार में सवार तस्कर मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पीछा कर एक वरना कार को रुकवाया। जिसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी में डोडा पोस्त के चार थैले जिनमें कुल 52 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त साबूत मिले। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी तलाश जारी है।

Join Whatsapp 26