
गिरफ्तार ईनामी आरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियार जब्त, आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीते दिनों हथियार के साथ पकड़े गए ईनामी आरोपी की निशानदेही पर एक और अवैध जब्त किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस द्वारा की गई है। सदर थानाधिकारी कुलदीप चारण के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तालिमान की निशानदेही पर दरगाह गार्ड के पास कब्रिस्तान में बंद कमर के पीछे से अवैध देशी पिस्टल जब्त किया है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी तालिमान से पुलिस अब तक कुल तीन अवैध हथियार जब्त कर चुकी है। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है, जिससे अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी तालिमान (22) पुत्र मुराद खा निवासी 14 जेएमडी भरूखीरा हाल पाणी स्टैंड के पास भुट्टों का बास का रहने वाला है।


