
बीकानेर में गांव-गांव पहुंच रहे अवैध हथियार, युवक ने घर में घुसकर बंदूक के दम पर धमकाया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में अब शहर ही नहीं बल्कि गांव-गांव अवैध हथियार पहुंच रहे है। बदमाशों के हौंसले बुलंद है, पुलिस मस्त है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव का है, जहां एक एफआईआर में अवैध हथियार लेकर घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार गांव मिंगसरिया में जान से मारने की नियत से डराने और जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप लगाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मिंगसरिया निवासी राजेन्द्र मेघवाल ने संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शुक्रवार शाम को करीब सवा पांच बजे पथवारी के पास मिंगसरिया की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी बोलेरो कैंपर लेकर आया और जबरन घर में घुसकर बंदूक दिखाकर धमकी दी। आरोपी ने प्रार्थी को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


