जीपीएस से ढूंढा पान-मसाले से भरा अवैध गोदाम, आयकर विभाग ने किया 1250 करोड़ के कैश लेन-देन का खुलासा; 20 करोड़ के गहने-नकदी मिली

जीपीएस से ढूंढा पान-मसाले से भरा अवैध गोदाम, आयकर विभाग ने किया 1250 करोड़ के कैश लेन-देन का खुलासा; 20 करोड़ के गहने-नकदी मिली

जीपीएस से ढूंढा पान-मसाले से भरा अवैध गोदाम, आयकर विभाग ने किया 1250 करोड़ के कैश लेन-देन का खुलासा; 20 करोड़ के गहने-नकदी मिली

जयपुर। राजस्थान में रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रविवार को जयपुर और कोटा में 18 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च कर रही है।

विभाग की रेड के दौरान 1250 करोड़ रुपए के कैश लेन-देन का खुलासा किया गया है। अब तक की सर्च में 9.5 करोड़ रुपए कैश और 10.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली है, जिसे जब्त किया गया है।

सर्च के दौरान टीम ने जीपीएस डिवाइस की मदद से जयपुर के भांकरोटा में पान मसाले का एक अवैध गोदाम भी ढूंढ निकाला, जिसमें करोड़ों रुपए कीमत का माल भरा मिला है। अवैध गोदाम में भरे मिले माल पर कार्रवाई के लिए CGST डिपार्टमेंट के हवाले किया गया है।

दरअसल, 2 सितंबर की सुबह जयपुर और कोटा में इनकम टैक्स विभाग (IT) ने रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद से कार्रवाई लगातार जारी थी।

सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, बीआरबी डेवलपर्स ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप के संचालकों और सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

ब्लैक में माल बेचकर कैश में लेन-देन की अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर आयकर विभाग ने इन ग्रुपों पर रेड की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान जीपीएस डिवाइस से सर्च कर आयकर विभाग की टीम ने एक अवैध गोदाम भी ढूंढ निकाला। अवैध गोदाम में करोड़ों रुपए कीमत का पान मसाला भरा मिला। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से केस बनाकर CGST डिपार्टमेंट को सौंप दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |