
अवैध दुकानें और खोके लालगढ़ स्टेशन की सुंदरता पर लगा रहे दाग, नशेडिय़ों व मंचलों के जमावड़े से यात्री परेशान, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में 103 स्टेशनों का नवीनीकरण का उद्घाटन एक साथ किया। जिसमें से एक स्टेशन बीकानेर का लालगढ़ स्टेशन भी है, इसके नवीनीकरण में लगभग 18 करोड़ की लागत आई है लेकिन कुछ समय से स्टेशन के सामने अवैध दुकानें और खोके रखे होने के कारण इस स्टेशन की सुंदरता पर दाग लग रहा है , यहां देर रात तक अवैध नशे और मंचलों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रात के समय में यात्री अपने-आपकों असुरक्षित महसूस करते है। कई बार यहां छीना-झपट्टी की घटनाएं हो चुकी है, फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मजे की बात यह है कि इस क्षेत्र में अवैध नशे की शिकायतें सबसे अधिक रहती है, भाजपा पार्षद भगवान सिंह मेड़तिया व श्याम सिंह हाडला द्वारा नशे के विरुद्ध पुलिस को शिकायतें कर चुके हैं और लगातार करे रहते है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा नाम मात्र कार्रवाई कर रही है। पिछले पार्षद भगवान सिंह मेड़तिया ने पुलिस अधिकारियों को यह तक कहा था कि पुलिस नशा खरीदकर ले जाने वालों को पकड़ रही है, ना कि बेचने वालों को। अगर नशा बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करे तो काफी हद तक क्षेत्र में सुधार हो सकता है। पुलिस द्वारा नशे की जड़ पर वार नहीं करने के कारण नए-नए नशा तस्कर पनप रहे हैं, रात में कई ऐसे स्थान है, जहां नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है, जिसमें एक लालगढ़ रेलवे स्टेशन भी है। जिसके सामने रात को नशे का जमावड़ा रहता है, जिससे महिला यात्रियों में भय बना हुआ है। इस जमावड़े को लेकर पुलिस को कई दफा शिकायतें की जा चुकी हैं, परंतु पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिया जा रहा।


