
बीकानेर में इतनी बड़ी संख्या में बरामद किये अफीम के अवैध पौधे





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में चलाएं जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गजनेर पुलिस थानान्तर्गत एक गांव की रोही में स्थित खेत से अवैध अफीम के पौधे जब्त किये। थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार हाडला गांव की रोही में स्थित दलीप सिंह के रिहायशी मकान के बाड़े में दबिश देकर सौफ की फसल के साथ 2 क्वि 52 किग्रा 300 ग्राम(14430 पौधे) के अवैध अफीम के पौधे जब्त किये। पुलिस ने दलीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण को सौंपा। इस कार्यवाही में हैड कानि पारसमल,कानि केशरराम,सुरेन्द्र सिंह,जोगाराम,पवन,रामचंद्र,महबूब,कुलदीप के साथ कोलायत टीम के हैड कानि दौलतराम,कानि बनवारी व विजय शामिल रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |