गरीब के झोंपडें पर अवैध कब्जा किया





बीकानेऱ ।जिले के छत्तरगढ़ के तहसील के खरबारा ग्राम पंचायत में देवीलाल पुत्र गिरधारी राम जाति बावरी ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय में पेश होकर बताया कि मेरा व मेरे परिवार की पिछले 40 वर्ष से खरबारा गांव में कच्चा आशियाना था मंडी 465 के श्योपत राम व देवीलाल जाट हमारे कच्चे आशियाने को तोड़कर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत छत्तरगढ़ पुलिस थाने मे कई बार की है लेकिन पुलिस ने पीडित परिवार की आज तक कोई सुनाई नहीं की है। इससे आहत होकर शुक्रवार को पीडि़त पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी बात कही इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत छत्तरगढ़ पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |