गरीब के झोंपडें पर अवैध कब्जा किया





बीकानेऱ ।जिले के छत्तरगढ़ के तहसील के खरबारा ग्राम पंचायत में देवीलाल पुत्र गिरधारी राम जाति बावरी ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय में पेश होकर बताया कि मेरा व मेरे परिवार की पिछले 40 वर्ष से खरबारा गांव में कच्चा आशियाना था मंडी 465 के श्योपत राम व देवीलाल जाट हमारे कच्चे आशियाने को तोड़कर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत छत्तरगढ़ पुलिस थाने मे कई बार की है लेकिन पुलिस ने पीडित परिवार की आज तक कोई सुनाई नहीं की है। इससे आहत होकर शुक्रवार को पीडि़त पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी बात कही इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत छत्तरगढ़ पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |