
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अवैध कब्जा से गलियां हुई संकरी, विकास बाट जोती कॉलोनी






बीकानेर। शहर की धीरे-धीरे पॉश कॉलोनी बनती जा रही मुरलीधर व्यास नगर जब बनी उस समय शहरवासियों को उम्मीद थी कि कॉलोनी इस कॉलोनी में सरकार की सभी सुविधाएं मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे आमजन ने अपने मकान मनाये और रहने लगे लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं थी। सरकार ने सुध ली और सडक़ बनी लाईट पहुंची ओर भी सुविधाएं पहुंची लेकिन जैसे ही शहरवासियों शहर को छोडक़र मोटी कीमत में जमीन लेकर मुरलीधर का रुख किया और रहने लगे धीरे-धीरे मुरलीधर व्यास नगर की हालात एक गांव की तरह हो गई है। पिछले लंबे से सडक़ निर्माण, खुले नाले आज भी विकास की बाट जो रहे है। अब तो देखने में लगा कि जो सडक़ें पहले 40 फुट हुआ करती थी जिसको भूमाफियों ने अपने घरो के आगे कब्जा कर करके गलियों को 15 फुट से छोटी कर दी है। प्रशासन को इस बारे में कई बार शिकायत भी की लेकिन प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हूं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कॉलोनी के निवासी ने बताया कि पूरी कॉलोनी की सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई बरसात के समय जगह जगह पानी भर जाता हे जिससे आये दिन हादसे का डर बना हुआ है। रात के समय रोड़ लाईट नहीं जलती है इसका खामियाजा आम जनता को भगतना पड़ रहा है। अगर देखा जाये तो पिछले काफी समय से लोगों ने अपने घरों के आगे बड़ी बड़ी चौकियों को बनाकर अवैध रुप से गलियों में कब्जा तक कर लिया है।


