
बीकानेर कलक्टर व माइन्स एसोसिएशन की मिलीभगत से हो रहा है अवैध खनन!, मंत्री के सामने उठाया मुद्दा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर आज श्री कोलायत के ग्रामीणों द्वारा खान मंत्री प्रमोद भाया जैन को ज्ञापन सौपा । ग्रामीण समाजसेवी दलीपसिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा । जिला प्रशासन की मिलीभगत से ही सब कुछ हो रहा है । काफी बार ग्रामीणों ने कलक्टर से इस संबंध में ज्ञापन सौपे फिर भी कलक्टर माइन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष से मिलीभगत करके अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे है । ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं को खनन पट्टा धारकों द्वारा रवाना देकर अवैध खनन को बढावा दे रहे है ।
अतिरिक्त खान सचिव सुबोध अग्रवाल से मिलकर ग्रामीणो ने ड़ी एम एफ़ टी फंड से कपिल सरोवर की सफाई के लिए मसीन की मांग की ,राजपुरोहित ने बताया कि डी एम एफ़ टी का फंड कोलायात क्षेत्र से सबसे ज्यादा जाता है लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी ओर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम के कार्यो
के उदासीनता को लेकर कोलायत विकास के क्षेत्र में पिछड़ गया सरोवर की स्थिति खराब है जिला प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।
कोलायत क्षेत्र में रॉयल्टी में भी अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने खान मंत्री को अवगत करवाया। अगर समय रहते जिला प्रशासन अवेध खनन को बन्द नही करवाया को बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने खान मंत्री को अवगत करवाते हुवे बताया कि कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में खनन की लीज न मिलने के कारण खनन माफियाओं द्वारा प्रशासन से मिलकर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे है ग्रामीणों ने खनि अभियंता पर आरोप लगाते हुवे अग्रवाल को बताया कि खनि अभियंता अवैध खनन माफियाओं से मासिक बंधी लेकर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे है पिछले दो महीनों में अवेध खनन के गजनेर थाने में तीन मुकदमे दर्ज होने के बावजूद गजनेर थानाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।


