बीकानेर के खाजूवाला में अवैध खनन जोरो पर, आज खुली फिर पोल ! , अभी तक दर्ज नहीं हुई एफ़॰आई॰आर

बीकानेर के खाजूवाला में अवैध खनन जोरो पर, आज खुली फिर पोल ! , अभी तक दर्ज नहीं हुई एफ़॰आई॰आर

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सफेद सोना कहे जाने वाले जिप्सम का अवैध खनन जोरों पर है। खाजूवाला में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे जिप्सम का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है। इससे सरकार को भी रायल्टी के रूप में लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। मजेदार बात तो यह कि इतने बड़े स्तर पर हो रहे अवैध खनन पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संवेदनशील नजर नहीं आ रहे। खाजूवाला में अवैध खनन की आज फिर पोल खुल गई । पोल खुलने पर विभाग की आँखें खुली और मौक़े पर पहुँचे । पता चला है कि तीन PKM में जिप्सम से भरे सात ट्रक अटक गए । दरअसल एक ट्रक में ख़राबी आने के चलते यह सभी ट्रक रूक गए । इसकी सूचना पाकर विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुँचे, हालाँकि अभी तक एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है । बता दें कि बीकानेर जिला कलक्टर अवैध खनन पर रोक को लेकर निर्देश दे चुके है फिर भी खनन जारी है । खाजूवाला थाना पुलिस पर भी नन माफ़ियाओं शै देने के आरोप लग रहे है ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |