अवैध रूप से संचालित माँस-मीट की दुकानें बंद हो : शिवसेना

अवैध रूप से संचालित माँस-मीट की दुकानें बंद हो : शिवसेना

बीकानेर। अवैध रूप से बिना लाइसेंस की मांस-मीट व अंडे की अवैध रूप से चल रही दुकानों को बंद करवाने के लिए शिवसेना व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख संजय बोथरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।  व्यापार प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में लिखा गया है कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते अवैध रूप से बिना लाइसेंस बेचे जा रहे माँस-मीट व अंडे की दुकानें बंद की जाए। चौधरी ने बताया कि जगह-जगह अंडे के ठेले लगे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा है। चौधरी ने बताया कि फिलहाल धारा 144 लागू होने के बावजूद भी उक्त ठेलों पर १०-१५ लोग इक_े होकर धारा का उल्लंघन भी कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में विकास मारु, नवदीप गहलोत सहित शिवसेना के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |