छ: लाख की अवैध हथकड शराब की नष्ट, 15 भट्टियां भी तोड़ी

छ: लाख की अवैध हथकड शराब की नष्ट, 15 भट्टियां भी तोड़ी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर राज्य निर्वाचन आयोग, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देशों की पालना में रविवार को पुलिस की ओर से आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके तहत हथकढ़ शराब बनाने के गढ़ में दबिश देकर हजारों लीटर लाहन नष्ट की गई। एक दर्जन से अधिक भ_ियां भी नष्ट की गई।

 

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल, आबकारी निरीक्षक पवन रैगर की ओर से आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने गांव गंगागढ़, गंगाघाट, देबूघाट क्षेत्र में दबिश देकर करीब 12 हजार लीटर लाहन उत्तेजित अवस्था में काबिल कशीदगी शराब नष्ट की। साथ ही 15 कच्ची भ_ियां नष्ट की। शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री यथा बबरी मिट्टी, ड्रम, देगचा, पानी लाने के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक पाइप, लकडिय़ां, त्रिपाल आदि सामग्री मौके पर नष्ट करवाई गई।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार लाहन से करीब 2500-3000 बोतल शराब की कशीदगी होती है, जिसका बाजार मूल्य करीब 5-6 लाख रुपए होता है। साथ ही अमानक तरीके से निकाली गई शराब के सामाजिक एवं व्यक्तिगत दुष्परिणाम भी होते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Join Whatsapp 26