Gold Silver

करोड़ रुपए की अवैध शराब को किया जमीजोद

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस थाने परिसर में ग्यारह अलग-अलग मामलों में पकड़ी गई सवा करोड़ की अवैध शराब का निस्तारण किया गया। इसी दौरान आबकारी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजद रहे।
महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महाजन थाने में वर्षों से पड़ी अवैध शराब को गुरुवार को नष्ट किया गया । गोदारा ने बताया कि 2 बडे व 9 छोटे प्रकरणों में शराब महाजन पुलिस ने जप्त की थी। जिसमें 2014 में 2 मामले दर्ज किए गए थे। वही वर्ष 2019 व 2020 में 9 प्रकरण दर्ज हुए थे। गुरुवार को पुलिस थाना परिसर में ही एक बड़ा खड्डा खुदवा कर सारी शराब को नष्ट किया गया। अवैध शराब की कीमत सवा करोड़ बताई जा रही है। इस मौके पर आबकारी विभाग के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजीत सिंह राजावत, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़, लेखाधिकारी मदन लाल शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ,पुलिस उप अधीक्षक गिरधारी लाल ढाका, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी भागीरथ शाख,महाजन उप तहसील के नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा, प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26