[t4b-ticker]

धान मंडी के पास ठेके के ऊपर बेच रहा था अवैध शराब, दो गिरफ्तार

हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र में धानमंडी के समीप बंद पड़े अंग्रेजी शराब के ठेके के उपर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस आधीक्षक राशि डोगरा द्वारा मादक द्रव्यों के खिलाफ कार्यवाही हेतु गठित की गई डिएसटी टीम व पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन की संयुक्त कार्यवाही में टाउन स्थित धानमंडी के समीप एक बंद ठेके के उपर अंग्रेजी शराब बेचते हुए बद्रीप्रसाद पुत्र कालुराम व पवन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 160 पव्वे अंग्रेजी शराब, 5 हाफ अंग्रेजी शराब, 78 बोतल बीयर, 4 बोतल अंग्रेजी शराब मौके पर बरामद की गई।इनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मुकदमा सं. 213/2020 दर्ज किया गया है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में डिएसटी टीम के प्रभारी हरबंश सिंह उनि. मय डीएसटी टीम, टाउन थाना के उनि. संजू रानी, धर्मपाल कानि, राकेश रमाणा कानि सुरेश कुमार कानि शामिल थे।
Join Whatsapp