Gold Silver

14 प्रकरणों में जब्त अवैध शराब का किया निस्तारण, आबकारी पुलिस की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आबकारी पुलिस द्वारा 14 प्रकरणों में जब्त अवैध शराब का निस्तारण करवाया गया। रेंज आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर कैलाश सिंह सांदू के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर हिमांशु शर्मा आर.पी.एस के निकट सुपरविजन में संदीप कुमार उनि थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर के मालखाना में रखी अवैध शराब के 14 प्रकरणों में जब्त शुदा 1525 अवैध देशी शराब के पव्वे व 23 बीयर बोतल, कुल 308.05 लीटर अवैध शराब का निस्तारण जिला आबकारी अधिकारी डा.ॅ रशमी जैन व सहायक अधिकारी भीमगिरी द्वारा कार्यालय आबकारी निरोधक दल बीकानेर परिसर में उक्त मुकदमात में जब्त शुदा अवैध शराब का नियमानुसार निस्तारण किया जाकर जब्त शुदा अवैध शराब को नष्ट किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, जयकिशन हैडकानि, ओमप्रकाश डूडी कानि, दीपाराम कानि शामिल थे।

Join Whatsapp 26