
बीकानेर में पंचायत चुनाव के लिए आई अवैध शराब जब्त!





– दारू से भरी टैक्सी जप्त, पंचायत चुनाव में दारू वितरण का था अंदेशा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव के चलते बिक्री के लिए भारी मात्रा में लाई गई शराब को जब्त करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवही बीछवाल पुलिस उप निरीक्षक सुमन शेखावत द्वारा की गई।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 कार्टन कुल 960 पव्वे अंग्रेजी शराब व लोड बॉडी टैक्सी जप्त की। आज दिन में सूचना मिली थी कि एक लोडबॉडी टैक्सी में अवैध शराब लेकर दो व्यक्ति रेल माता मंदिर कानासर मार्ग होते हुए लालगढ़ की तरफ आ रहे है। उक्त शराब के आगामी पंचायत चुनाव में वितरण का अंदेशा है। जिस पर उप निरीक्षक सुमन शेखावत मय टीम ने कानासर रोड रेल माता मंदिर के पास पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान अवैध शराब परिवहन करते पाये गये शहजाद अली पुत्र रहमत अली उम्र 32 साल निवासी अमरसिंहपुरा व साजिद अली पुत्र सत्तार खां उम्र 20 साल निवासी फत्तीपुरा को गिरफ्तार किया।


