
बीकानेर: गश्त के दौरान पुलिस ने जब्त की अवैध शराब



बीकानेर: गश्त के दौरान पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
बीकानेर। गश्त के दौरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 40 पव्वे अवैध शराब जब्त की वहीं सेरूणा पुलिस ने 227 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त किए है। जिले भर में एसपी के निर्देशों पर शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने गश्ती दल के साथ दुलचासर अंडरब्रिज के पास श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंगसिंह को पकड़ा व उसके कब्जे से 227 पव्वे देशी शराब जब्त किए। सेरूणा थाने में मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी गई है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई रविंद्र सिंह ने बीदासर रोड की ओर से गश्ती दल के साथ कार्रवाई करते हुए सोनियासर सुखराम बास निवासी लक्ष्मणसिंह को गिरफ्तार कर उससे 40 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त किए।

