
बीकानेर के होटलों में अवैध शराब बिक्री, दो गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाही करते हुए दो जगहों पर दबीश दी एवं दो जनों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब को जब्त की है। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई बलवीरसिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बेनीसर के पास स्थित तेजा होटल के सामने कार्रवाही कर गाढवाला निवासी बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से 48 पव्वें अवैध देशी शराब को जब्त किया गया। इसी प्रकार सरदारशहर रोड़ स्थित मातेश्वरी होटल के सामने कार्रवाही कर कस्बे के निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर उससे 42 पव्वें अवैध देशी शराब जब्त किया गया है।


