
शहर की इस नामी होटल से बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब







बीकानेर। अवैध शराब का गौरखधंधा शहर में चरम पर है जहां ठेकों से दोगूना रेट पर बिक्री होती है। शहर के कई ऐसे होटले है जो रात आठ बजे के बाद ठेके बंद होने के बाद अपने होटल में शराब परोसते है जो महंगी दामों पर होती है जो पूर्ण रुप से अवैध रुप से होती है। ऐसी ही शहर की हवेली रेस्टोरेंट भुट्टों का चौराहे पहले तीर्थ स्तम्भ रोड पर सदर पुलिस के सउनि ने दबिश देकर मौके से 13 बोतल किंग फिशर, 3 बोतल ट्रबो स्ट्रोग, 1 ब्लाइंडर, 2 पव्वा, अधा सहित और भी बोतले जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में पृथ्वी सिंह शिवसिंह उम्र 22 जाति राजपूत निवासी नगर निगम के पीछे मेहरों का मौहल्ला हाल मैनेजर हवेली रेस्टोरेंट बीकानेर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच तनेराव सिंह सउनि को दी गई।


