
खुलासा की खबर फ्लैश होने के बाद अवैध शराब भरी गाड़ी पकड़ी, पंचायत चुनाव के लिए आई थी, तस्करों ने किया खुलासा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खुलासा न्यूज़ में खबर फ्लैश होने के बाद कोलायत पुलिस ने पंचायत चुनाव के चलते बिक्री के लिए लाई गई शराब को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को दबोचकर पिकअप गाड़ी को जब्त की है।
सीओ ओमप्रकाश चौधरी के सुपरविजन में देर रात्रि एएसआई अनूपसिंह मय टीम द्वारा थाना इलाके में गस्त करते हुए सांखला फांटे के पास जरिए मुखबिर इत्तला मिली कि एक पिकअप गाड़ी जिसमें अवैध शराब भर रखी है जो सांखला फांटा की तरफ आ रही है।
इस इत्तला के बाद पुलिस टीम द्वारा कुडिय़ा फांटे पर नाकेबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी उक्त पिकअप आई जिसे रूकवा कर चेक किया गया तो पिकअप में 127 पेटी अवैध शराब भरी पाई गई। अवैध शराब के परिवहन में शरीक मुल्जिमान कपिल पुत्र अर्जुनलाल उम्र 31 निवासी तेजपुरा बज्जू तथा दीपक पुत्र जेठमल उम्र 26 निवासी वार्ड नंबर 9 देशनोक हालबज्जू को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
खुलासा पड़ताल: पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर बंटोरी जाएगी अवैध शराब, एसपी बोले- पुलिस को किया अलर्ट

