अवैध कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस सहित एक को दबोचा

अवैध कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस सहित एक को दबोचा

भरतपुर। जिले की खोह थाना पुलिस के कांस्टेबल नीरज की सतर्कता ब पहल की बजह से भरतपुर व अलवर पुलिस के 8000 रूपये के ईनामी बदमाश शाकिर पुत्र अकबर मेव निवासी गदडवास थाना खोह को एक अवैध कट्टा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ गदडवास पहाड से गिरफ्तार किया। एसपी देवेन्द्र विश्रोई ने बताया कि शाकिर अन्तर्राज्यीय भैंस चोर, वाहन चोर, लूट, डकैती करने वाली गैंग का सक्रिय सदस्य है । उसका गैंग अवैध हथियारों के बल पर चोरी, लूट व डकैतीकरती है । गैंग के साथ मिलकर अब तक करीब 70-80 भैस चोरी कर चुका है । डीग थाना से वर्ष 2014 से लूट तथा अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना से वर्ष 2019 से डकैती के प्रकरण में भी फरार चल रहा है। लगभग पिछले 7-8 साल से चोरी, लूट, डकैती में है सक्रिय।थानाधिकारी खोह हरीमन मीना के साथ पुलिस टीम में क्यूआरटी के हेडकांस्टेबल गंगाधर  मय जाप्ता, कांस्टेबल तारासिंह , रामवीर , राजीव , प्रभुसिंह, दीपक  तथा हरवीर चालक  की भूमिका भी सराहनीय रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |