अब नहीं रहेंगे शहर में अवैध हार्डिंग,देखे विडियो

अब नहीं रहेंगे शहर में अवैध हार्डिंग,देखे विडियो

बीकानेर। नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से अवैध हार्डिंग को हटाने के लिये मंगलवार से अभियान चलाया गया। जिसकी शुरूआत दुर्गादास सर्किल से की गई। बताया जा रहा है कि शहर भर में करीब तीन सौ से ज्यादा अवैध हार्डिग्स है। जिसमें से करीब 50 हार्डिग्स आज हटाएं गये। इस दौरान निगम के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि शहर में अवैध हार्डिग्स की भरमार है। जिसको लेकर निगम को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है। जबकि निगम की ओर से अधिकृत हार्डिग्स से कम कीमत पर इन हार्डिग्स पर बैनर लगाएं जाते रहे है।

https://youtu.be/O4NjjDMOFHg

Join Whatsapp 26