[t4b-ticker]

अवैध जिप्सम से भरा ट्रोला पकड़ा

बज्जू (तिलाराम)। जिले के बज्जू उपखंड के क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बज्जू सीआई बलवंतराम ने बताया कि डेहरिया के पास से अवैध जिप्सम से भरे ट्रोले को पकड़ा गया। जिसे देर शाम को रण्जीतपुरा पुलिस चौकी में खड़ करवाया गया है। सीआई ने बताया कि अवैध जिप्सम को लेकर पुलिस टीम अब और अधिकार कार्य करेंगी

Join Whatsapp