Gold Silver

अवैध बंदूक और 18 कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार

हनुमानगढ़। जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध बंदूक और 18 कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस की गाड़ी को देखकर कार भगा ले गए, लेकिन आगे जाकर कार सडक़ किनारे धंस गई। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए कार में सवार दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी में घूम रहे हैं। पुलिस ने एसपी अजय सिंह के निर्देशन में टीम गठित करते हुए एएसआई रणवीर सिंह के नेतृत्व में भेजा तो पुलिस को देख कार सवार भाग गए। पुलिस को शक होने पर कार का पीछा किया तो मुंसरी गांव की रोही के पास कार के सामने दूसरी गाड़ी आने और पीछे पुलिस की जीप को पीछा करते देख कार सवार नियंत्रण खो बैठे ओर मुंसरी रोही के सडक़ किनारे गाड़ी धंस गई। पुलिस ने बताया कि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पर एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी युवक सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर कार की तलाशी लेने पर 12 बोर बंदूक और 18 कारतूस बरामद हुए। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी युवक ने बंदूक लाइसेंसी होना बताया, लेकिन लाइसेंस मांगने पर नहीं मिलने के बाद गोगामेड़ी पुलिस ने आरोपी युवक को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पहचान मुकेश (24) पुत्र लीलूराम निवासी वनमंदोरी भट्टू जिला फतेहाबाद के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गोगामेड़ी थानाप्रभारी ने बताया कि मौके से फरार हुए व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसे ढूढऩे के प्रयास में जुट गई है।

Join Whatsapp 26