सरकारी भूमि पर अवैध खेती कर तारबंदी पर लगा दिया करंट, मर रहा पशुधन

सरकारी भूमि पर अवैध खेती कर तारबंदी पर लगा दिया करंट, मर रहा पशुधन

बीकानेर । खाजूवाला. चक 3 पीडब्ल्यूएम के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध काश्त नष्ट करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि चक 3 पीडब्लूएम के 21,22, 1,2 के ब्लॉक में वन विभाग की भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध काश्त कर रखी हैं, जिससे आवारा पशुधन चारे के लिए भटक रहा है। वहीं भूमाफिया द्वारा इस सरकारीभूमि पर तारबन्दी कर करंट छोड़ रखा हैं, जिससे पशुधन की मौत हो रही है। पशुपालक पुन्नू खां, मिर्जे खां व ओमप्रकाश पशुधन को चराने के लिए लाए तो पुन्नू खां व मिर्जे खां की एक भेड़ करंट से मौत हो गई। सद्दाम हुसैन बहिया ने बताया कि अवैध काश्तकर तारबन्दी करने से किसानों के खेतों में जाने व आमजन के आवागमन के रास्ते बन्द हो चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची लेकिनप्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं की। जबकि वन विभाग 100 बीघा भूमि पर अवैध काश्त नष्ट करने की बात कह रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |