चकगर्बी में हटाए अवैध कब्जे, अब तक 100 करोड़ रुपए की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त

चकगर्बी में हटाए अवैध कब्जे, अब तक 100 करोड़ रुपए की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरुवार को अपर्णा गुप्ता, आयुक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण एवं कुलराज मीणा सचिव, बीडीए के प्रदत निर्देशानुसार ग्राम चकगर्बी की अराजीराज (सरकारी) भूमि पर एवं ग्राम चकगर्बी में बीकानेर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व/अराजीराज भूमि पर विकसित/बसी हुई अवैध कॉलोनियों को हटाये जाने की कार्यवाही बीडीए के तहसीलदार मोतीलाल चोरोटिया, भागीरथ राम यादव, आकांक्षा गोदारा, कनिष्ठ अभियंता भव्यदीप, सरफराज, भू.अ. निरीक्षक राजकुमार चौधरी, प्रभुदयाल व होमगार्डस के नेतृत्व में गठित दो दल व राजस्व तहसीलदार राजकुमारी, हल्का पटवारी चकगर्बी विशालदीप, भू.अ. निरीक्षक के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम चकगर्बी चक 6 बीकेएम के मु.न. 94/22, 94/23, 94/24, 94/30, 94/31, 94/32 94/38, 94/39, 94/40, 95/17, 95/18, 95/19, 95/25, 95/26, 95/33, 95/34 में लगभग 340 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कर रखी तार-बंदी, जाली, चारदीवारी, कच्चा पक्का निर्माण, कमरे, सडकें इत्यादि किये गये अवैध कब्जों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मौके पर जो अवैध बिजली के कनेक्शन लिये गये उसको हटवाने के लिये तहसीलदार बीकानेर को निर्देशित किया गया। मौके पर खाली करवाये गये उक्त सभी खसरों में बीडीए की भूमि पर बीकानेर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व के बोर्ड / सूचना पट्ट लगाये गये व मौके पर स्थानीय निवासियों को उक्त अवैध कॉलोनियों में प्लाट नहीं खरीदने के लिये समझाईश की गई एवं गलत जानकारी के आधार पर जिन भूमाफियाओं के द्वारा प्लॉटों का बेचान किया गया है उनके विरूद्ध एफआईआर करवाने की सलाह दी।

अब तक लगभग 600 बीघा बीडीए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है।

ग्राम चकगर्बी में बीडीए का साईट ऑफिस बनाने की योजना है जहां पर आम लोगों की जानकारी के लिये हेल्प डेस्क भी बनायी जायेगी, जहां पर लोग बीडीए के अधिकार क्षेत्र की भूमि का सत्यापन कर सकेंगें एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगें एवं 24&7 गार्ड लगाने की योजना है, जो कि नियमित रूप से अतिक्रमण को हटाने का काम करेंगें। बीडीए की भूमि पर यूनिपॉल लगवाये जाने की योजना है जिससे बीडीए के स्वामित्व की भूमि की स्पष्टता रहेगी एवं कोई अतिक्रमी यूनिपॉल को आसानी से हटा नहीं सकें।

बीडीए के स्वामित्व वाली भूमि व अराजीराज भूमि पर चिंहित अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरन्तर चालू रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |