Gold Silver

सात करोड़ 33 लाख 41 हजार रुपए का जब्त अवैध नशे को करवाया नष्ट

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा गठित ड्रग्सी डिस्पो जल कमेठर द्वारा कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, सौरभ तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर एवं सुभाष बिजारनियां पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) की उपस्थिति में समस्त जिले में पंजिबद्व अभियोगों में जब्तिशुदा अवैध मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।
नष्टीकरण की कार्रवाई में 144 अभियोंगों में जब्तशुदा 2122.559 किग्रा डोडा पोस्ताए 12.960 किग्रा गांजा, 185.35 ग्राम एमडी, 4895 ग्राम एमडीएमए, 27.413 ग्राम स्मैक, 1.770 किग्रा हेरोईन जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़, 33 लाख, 41 हजार, 845 रूपये थी को नियमानुसार नष्ट किया गया ।

Join Whatsapp 26