बीकानेर में लाखों की अवैध औषधि जप्त, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर में लाखों की अवैध औषधि जप्त, पढ़ें पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  औषधि नियंत्रण संगठन, बीकानेर के सहायक औषधि नियंत्रक  सुभाष चंद्र मुटनेजा के निर्देशन में दिनांक 06.09. 2019 को आरडी 465, तहसील छतरगढ़, बीकानेर में मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण किए गए । कार्यवाही दोपहर से प्रारम्भ होकर देर रात तक चली । निरीक्षण दल में बीकानेर जिले के औषधि नियंत्रण अधिकारी  शेखर चंद चौधरी,  जितेन्द्र कुमार बोथरा,  सांवरमल तथा लोकेश सिंह शामिल थे, जिन्होंने फर्म मैसर्स गुरु कृष्णा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण फर्म मालिक  रामस्वरूप गोदारा तथा मैसर्स शिफा मेडिकोज का निरीक्षण फर्म मालिक  अलाउद्दीन की उपस्थिति में किया। दोनों फर्मों पर कार्यरत रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट्स द्वारा कार्य छोड़ने के कारण फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्र अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, बीकानेर द्वारा निरस्त कर दिए गए थे । किंतु दोनों फर्में बिना वैध औषधि अनुज्ञापत्र के अवैध रूप से औषधि व्यवसाय कर रही थी , जिस पर कार्यवाही करते हुए फर्म मैसर्स गुरु कृष्णा मेडिकल स्टोर से लगभग 1.23 लाख तथा मैसर्स शिफा मेडिकोज से लगभग 45 हजार की औषधियां जब्त की गई तथा दोनों दुकानों से तीन- तीन औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए । दोनों फर्मों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |