
अवैध मादक पदार्थ का सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल था फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में जसरासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश आई.पी.एस. व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर कैलाश सिंह सांदू व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार वांछित अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ सप्लायर राजाराम पुत्र हजारीराम जाति बिश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी कानासर पुलिस थाना बाप जिला फलौदी हाल घडसीसर पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को दिनांक 06.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त राजाराम से मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, कांस्टेबल शिवप्रकाश, कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल रहे।


