
झाडू की आड में अवैध नशे की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त






खुलास न्यूज। डोडा पोस्त तस्कर तस्करी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्रक में भरी झाडू की आड में डोडा पोस्त चूरे की तस्करी करनी शुरू कर दी। चूरू जिले की रतननगर पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान रतननगर चैराहे पर रविवार को झाडू से भरे ट्रक में छिपाए से 285 किलो डोडा पोस्त चूरे को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। रतननगर पुलिस के अनुसार, एनएच-52 पर रतननगर चैराहे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। उसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, जिसमें झाडू भरी हुई थी। मगर ड्राइवर की हड़बड़ाट से पुलिस का शक बढ़ गया। ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 285 किलो डोडा पोस्त चूरा कई कट्टों में भरा हुआ मिला। पुलिस ने पोस्त की तस्करी कर रहे फतहगढ़ पंजाब निवासी तिजेन्द्रपाल सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि डोडा पोस्त चूरा मंदसौर से भरकर लाना बताया, जिसको वह हरियाणा के हिसार में तस्करी करना बताया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। उक्त मामले की जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी गई है।


