
ट्रक से बरामद हुआ अवैध डोडा पोस्त,तीन जने गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए रविवार को फिर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। लूणकरणसर पुलिस थाना की टीम ने यह कार्यवाही करते हुए एनएच 62 पर एक ट्रक से 3.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक भटिण्डा निवासी अमनदीप सिंह,वीरेन्द्र सिंह,गुरजोत सिंह को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी सुमन पडिहार की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में हैड कानि लखपत सिंह,कानि जयप्रकाश,रविन्द्र कुमार,महावीर प्रसाद शामिल रहे।


