
पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रक को रोका तलाशी लेने पर मिला अवैध डोडा पो






हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने 10 किलो पोस्त के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पीलीबंगा थानाधिकारी इंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम से डोडा पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर शनिवार रात थाने के सामने पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक को रूकवाया गया।
ट्रक की तलाशी में 10 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस पर ट्रक ड्राइवर शिवलाल (37) पुत्र अर्जुनराम निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई इन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, प्रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल रमेश कुमार, चन्द्र विजय व चालक दलीप कुमार शामिल थे।


