
बीकानेर में अवैध डीजल जब्त, पुलिस को नहीं मिला मालिक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने सड़क के किनारे अवैध रूप से रखे डीजल के ड्रम के साथ एक गाड़ी को जब्त किया। पुलिस अब डीजल के मालिक का पता लगाने में जुटी है।
दरअसल पिछले लम्बे समय से बीकानेर में अवैध डीजल की बिक्री होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही है। ऐसे में पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। बीछवाल थाना पुलिस ने गंगानगर रोड पर सड़क के किनारे एक पिकअप के पास रखे डीजल के डम देखे और गाड़ी में डीजल निकलने की मशीन भी रखी हुई थी। पुलिस ने जब डीजल ड्रम के मालिक बारे में पूछताछ की तो इसके मालिक नहीं मिला जिस पर पुलिस ने डीजल को अवैध मानते हुए गाड़ी सहित जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस डीजल मालिक का पता लगाने है।


