
अवैध देशी कट्टा लिये घूम रहा था,पुलिस ने धर दबोचा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में अवैध देशी कट्टे सहित एक जने को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पूगल से बीकानेर रोड रोही बीरवाणा के पास सउनि रामदेव गश्त के दौरान 26 वर्षीय वार्ड नं 7 निवासी सरदारशहर के प्रीतम राजपुरोहित पुत्र छोटूसिंह को पकड़ा। जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


