Gold Silver

लॉकडाउन की आड़ में अवैध निर्माण कार्यों का बोलबाला,प्रशासन मौन

खुलासा न्यूज,बीकानेर।कोरोना वैश्विक महामारी से आमजन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में सख्त लोक डाउन लगा रखा है। उसी लोक डाउन की आड़ में भूमाफिया सक्रिय है। जहाँ जयपुर रोड़ पर तिलक नगर में भारत पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में छोटू नाथ के मकान पर अवैध निर्माण को यूआईटी ने एक वर्ष पूर्व जाप्ते सहित जाकर बन्द करवाया था। उस समय छोटूनाथ ने यूआईटी को कार्य बंद करने हेतु सहमति भी दी थी। परंतु जब से कोरोना की दूरी लहर चल रही है व कर्फ्यू तथा लॉकडाउन लगा है तब से छोटूनाथ ने उस अवैध निर्माण को जोरो शोरों से चला रखा है।छोटूनाथ द्वारा कोरोना की आड़ में उसी मकान के कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। इस मकान पर कार्य करने वालो ने इसे जल्द पूरा करने के उद्देश्य से कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रखी है बल्कि मजदूरों के द्वारा मास्क का उपयोग भी नही किया जा रहा है। इसकी शिकायत भेरूरत्न शर्मा द्वारा कलेक्टर व यूआईटी सचिव को भी की गई है परंतु प्रशासन अपने आंखे मुंदे बैठा है।जिस कारण से भूमाफियाओं के वारे न्यारे हो रखे है।

Join Whatsapp 26