Gold Silver

गांव शोभासर में अभियान चलाकर काटे अवैध कनेक्शन, टैंकरों से आसपास के क्षेत्र में कर रहे थे पानी की सप्लाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जलदाय विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर ग्राम शोभासर में अवैध पानी के कनेक्शन चिन्हित किए। उसके बाद बीछवाल पुलिस जाब्ते के सहयोग के कई अवैध कनेक्शन काटे। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध कनेक्शन कर पानी को टैंकर द्वारा आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे है, जिसके कारण गांव के अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। जलदाय विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मौका निरीक्षण किया तब अनेक अवैध कनेक्शन पाए गए, जिन्हें तुरंत कटा गया। ग्रामीणों ने बताया कि शोभासर में 24 घंटे पानी दिया जाता है लेकिन अवैध माफिया पनपने के कारण पानी को लेकर गांव में कोहराम रहता है। करवाई के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मीरचंद बाजीगर, जेईएन अशोक गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र रामावत, पूर्व सरपंच कायमदीन टावरी, वार्ड पंच किशनाराम नायक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। जलदाय विभाग के छ्वश्वहृ अशोक ने बताया कि भविष्य में पुन: अवैध कनेक्शन किए तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।

Join Whatsapp 26