
बिना लाइसेंस के बीकानेर में हो रहा रेंटल कारों का अवैध व्यापार, परिवहन विभाग बेखबर




बिना लाइसेंस के बीकानेर में हो रहा रेंटल कारों का अवैध व्यापार, परिवहन विभाग बेखबर
बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों किराये पर कार उपलब्ध करवाने का कारोबार लगातार फलफुल रहा है। बीकानेर में लगभग पांच-सात स्थानों पर यह व्यापार चल रहा है और परिवहन विभाग इससे बेखबर लग रहा है। बताया जा रहा है कि सेल्फ ड्राइव के नाम पर कुछ निजी दुकानें या फर्म्स अवैध तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने निजी वाहनों को व्यावसायिक रेंटल पर दे रही है। जबकि रेंटल व्यवसाय के लिए रेंट ए केब लाइसेंस होना अनिवार्य है। बीकानेर के स्वर्ण जयंती (हल्दीराम प्याऊ), गंगाशहर जैसे कई स्थानों से संचालित हो रहे इस अवैध व्यापार में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बिना किसी वैध तरीके का इस्तेमाल किये गाडिय़ा थमाई जा रही है और पैसे कमाए जा रहे हैं। इस कमाई की रेस में वैगनआर, थार, स्कोर्पियो जैसे वाहन बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे अवैध व्यापार पर जब छानबीन की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है, जिसमें बिना कर्मशियल टैक्स और परमिट फीस चुकाए ये गाडिय़ां सरकार और विभाग को लाखों का चूना लगा रही है। अभी वर्तमान में बीकानेर में आरजे 02 वेगनआर, आरजे 53 की थार, आरजे 18 ब्रीजा और 24बीएच की स्कोर्पियों जैसी कई गाडिय़ां इस कारोबार में शामिल है। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर इस व्यापार का प्रचार-प्रसार भी धड़ल्ले से हो रहा है। खुलासा न्यूज पोर्टल द्वारा शीघ्र ही इस मुद्दे पर स्टींग ऑपरेशन करके कई फम्र्स के नाम उजागर किए जाएंगे।
हो रहा दुरुपयोग- आपको बता दें सरकार को लाखों रुपए के टैक्स का चूना लगाने के अलावा कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग किराये पर कार लेकर अनैतिक गतिविधियों अथवा तस्करी आदि कामों को अंजाम दे सकते हैं। समय रहते सावधानी जरुरी है और ऐसी फम्र्स पर कार्यवाही होना आवश्यक है।




