
स्पा सेंटर के आड में अवैध कारोबार, पुलिस मौन






शिव भादाणी
बीकानेर। शहर में पिछले कुछ सालों से बडे शहरों की तर्ज पर स्पा सेंटर खुले जहां पर बाहर की लड़कियों द्वारा मसाज की जाती है। लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी स्पा सेंटर पर जाकर वेरिफेकशन नहीं किया कि इन स्पा सेंटरों पर काम करने वाली लड़कियां व महिलाएं कहा से बीकानेर आई है और कहां पर रह रही है। इसकी स्थानीय पुलिस को नहीं है जिस कारण कुछ स्पा सेंटरों पर मसाज के नाम पर अवैध कारोबार होने की जानकारी है। बताया जा रहा है दिल्ली मुम्बई, बंगलादेश आदि इलाको से लड़कियां इन मसाज सेंटरों पर काम करती है इनमें कुछ लड़कियां वह जो सेलरी नहीं लेती है वह स्पा सेंटर से स्वयं ही रुपये कमा लेती है। कुछ जो होती है वह 10 से 15 हजार रुपये महिने में कार्य करती है। कुछ माह पहले रानी बाजार के औद्योगिक क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहने वाली महिला को स्थानीय निवासियों ने वहां से निकाला था बताया जा रहा था कि उस लडक़ी के पास देर रात तक कुछ लडक़े आते जाते रहते थे। जबकि वह लड़ृकी शहर के एक स्पा सेंटर पर काम करती थी।
शहर के इन इलाकों में है स्पा सेंटर
कोटगेट के विजय शॉपिंग मॉल के पास व जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, रानी बाजार,मुक्ता प्रसाद, आदि इलाको में स्पा सेंटर है जहां पर रोजाना सैकड़ों युवा जाते है इन स्पा सेंटरों पर शाम होते ही भीड़ हो जाती है। जहां पर युवा अपना जीवन बर्बादा हो कर रहे है। कुछ लडक़े वह है जो बीकानेर शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे है लेकिन गलत संगत में पड़ जाने से इन स्पा सेंटरों पर पहुंच जाते है। बडे मजे की बात पुलिस हुक्का बार पर तो कार्यवाही कर रही है जबकि आज तक किसी भी पुलिस के अधिकारी ने स्पा सेंटर पर किसी तरह की जांच नहीं की है। जिससे कही ना कही पुलिस की कार्यवप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है।
ऐसी जानकारी मिली है कुछ लड़कियों को स्पा सेंटर के बाद शहर के कई लोगों के घर पर पहुंचाई जाती है जहां पर रातें रंगीन होती है।
अभी कुछ दिन पहले ही कोटगेट क्षेत्र में बने एक स्पा सेंटर पर देर रात को एक युवक दो युवतियों को लेकर स्पा सेंटर पहुंच गया उसी समय मौहल्लेवासियों ने उसे देख लिया तो युवक व युवतियों को वहां से भगा दिया।


