
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश





धौलपुर: धौलपुर जिले की मनियां थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी तादाद में अवैध हथियार बनाने के उपकरण एवं जखीरा बरामद किया है. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में अवैध हथियारों एवं हथियार बनाने वाले कारखानों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.इसी को लेकर मनिया थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गांव बिरजापुरा में श्रीराम गुर्जर अपने मकान के बगल में डले छप्परपोश में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चला रहा है. मुखबिर की सूचना पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. जिसमें मामला अवैध हथियार बनाने का सही पाया गया और पुलिस टीम गठित कर गांव पहुंच कर मौके पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार बनाने का कारखाना संचालित करने वाले आरोपी श्रीराम को दबोच लिया, जबकि दूसरा उसका सहयोगी ओमप्रकाश निवासी ढोड़ का पुरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसी को लेकर मनिया थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गांव बिरजापुरा में श्रीराम गुर्जर अपने मकान के बगल में डले छप्परपोश में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चला रहा है. मुखबिर की सूचना पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. जिसमें मामला अवैध हथियार बनाने का सही पाया गया और पुलिस टीम गठित कर गांव पहुंच कर मौके पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार बनाने का कारखाना संचालित करने वाले आरोपी श्रीराम को दबोच लिया, जबकि दूसरा उसका सहयोगी ओमप्रकाश निवासी ढोड़ का पुरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.मौके से पुलिस ने दो कट्टा 315 बोर नए, दो कारतूस जिंदा 315 बोर, दो 12 बोर कट्टा अर्ध निर्मित, एक कट्टा 315 बोर पुराना इस्तेमाल किया हुआ, दो नाल, चार खाली खोखा 315 बोर, एक रॉड लोहा, एक बैरल लोहा, 4 छेनी छोड़ी बड़ी वाली, दो ट्रैकर रॉड, तीन बट के साथ भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त श्रीराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. फरार आरोपी को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार करने की पुलिस ने बात कही है. फिलहाल हथियार तस्करी के ठिकानों की जानकारी पुलिस हासिल कर रही है.


