
बीकानेर से खबर- जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला






बीकानेर। हत्या करने का प्रयास करने केे एक पुराने मामले में सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी जगदीश प्रसाद ने जांच पुरी कर आज आरोपी रामचंद्र पुत्र लेखराज बिश्रोई उम्र 37 निवासी हिमटसर नोखा और जितेन्द्र उर्फ जीतु भार्गव उम्र 36 निवासी कुम्हारों का मौहल्ला को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कल पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को परिवादी आशीष स्वामी ने आठ लोगों पर जान से मारने और डरा धमकाकर पैसे वसूली करने का मामला दर्ज करवाया था।


