
बीकानेर से खबर- फेसबुक पर स्टोरी लगा दोस्त को फोन कर युवक ने नहर में लगाई छलांग, हुई मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लूणकरनसर (रायसिंह राव) । रोझा पेसबुक स्टेटस लगाकर दोस्त को फोन कर युवक ने नहर में छलांग लगाई डूबने से हुई मौत। जिसकी सूचना टाईगर फोर्स व लूणकरनसर पुलिस को मिलते ही मोके पर पहुँची । स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया । टाईगर फोर्स के मुकेश पुनिया ने बताया कि शुक्रवार तकरीबन 1 बजे रोझा निवासी किसनलाल पुत्र दर्शनसिंह बाजीगर उम्र 27 वर्ष की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक किसनलाल शादीशुदा था जिसके एक 8 वर्ष की लड़की,एक 7 वर्ष का लड़का हैं। युवक ने नहर में कूदने से पहले अपनी फेसबुक पर नहर की स्टोरी लगाई और गांव के अपने मित्र को फोन कर कहा कि में नहर में कूद रहा हूं और तुम घर जाकर परिजनों को बता देना। जब तक उसका दोस्त व परिजन मौके पर पहुंचे तब तक युवक नहर में कूद चुका था। उसके बाद गोताखारों की मदद से नहर में तलाश शुरू की। घटनास्थल से करीब 170 फीट दूरी पर युवक शव मिला। शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर मोर्चरी में रखवाया गया।पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


