बीकानेर/ फ्रेंड्स क्लब चतुर्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले मैच में करनी क्लब विजयी

बीकानेर/ फ्रेंड्स क्लब चतुर्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले मैच में करनी क्लब विजयी

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ बज्जू संवाददाता तिलाराम। बज्जू उपखण्ड मुख्यालय के बागड़सर ग्राम पंचायत की ग्राम आर डी 860 गोविन्द नगर में फ्रेंड्स क्लब चतुर्थ प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ । आयोजन कमेटी के महबूब खान ने बताया कि फ्रेंड्स क्लब की चौथी प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बज्जू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने किया । सभी मैच 12 ओवर के होंगे । सेमीफाइनल मैच 15 व फाइनल मैच 20 ओवर का होगा ।
इस प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमें भाग ले रही है। आज पहला मैच करनी क्लब शिवनगर और बालाजी क्लब 20 वाली पुली के बीच हुआ जिसमें करनी क्लब ने जीत हासिल की । इस प्रतियोगिता में मोड़ायत सरपंच ओमप्रकाश पूर्व चेयरमैन रामप्रताप खीचड़ करना राम गर्ग छैलू सिंह ख्यालीराम रियाज बलोच ताजेमोहमद आदि जनप्रतिनिधि वह गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |