Gold Silver

नशे के खिलाफ आईजी की टीम की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नशे के खिलाफ पुलिस का ताबड़तेाड़ एक्शन जारी है। कल खाजूवाला क्षेत्र मेंं करोड़ों की हेरोइन पकड़ी गयी थी। जिसके बाद आज  आईजी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी की स्पेशल टीम ने इनपुट के आधार पर छतरगढ़ पुलिस के सहयोग से अफीम जब्त की है। पुलिस ने अफीम के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने करीब 5 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस टीम ने अवैध अफीम के साथ अशोक विश्नोई ओर राजुराम को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कार को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र कुंभाराम बिश्नोई निवासी गडरा रोही, जिला बाड़मेर अनूपगढ़ के पुलिस थाना समेजाकोठी का 30 हजार रुपए ईनामी आरोपी है। कार्रवाई करने वाली टीम में छतगरढ़ थानाधिकारी भजनलाल, नवनीत,विमलेश,रविन्द्र,मुखराम,बाबूलाल,मांगीलाल,अवतार शामिल रहें।

Join Whatsapp 26