आईजी की स्पेशल टीम ने पकड़ी 2 किलो अफीम

आईजी की स्पेशल टीम ने पकड़ी 2 किलो अफीम

आईजी की स्पेशल टीम ने पकड़ी 2 किलो अफीम
बीकानेर। बीकानेर आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम नोखा पुलिस ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान दो किलो अफीम पकड़ी है। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला था, जिस पर पुलिस की टीम लगातार तस्कर का पीछा कर रही थी। पीछा के दौरान नोखा के रायसर रोड पर जलदाय विभाग के सामने आईजी बीकानेर की स्पेशल टीम ने तस्कर के पास से 2 किलो अफीम बरामद की।
थानाधिकारी ने नागौर जिले के सथेरण निवासी सुनील बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही थी। पुलिस आरोपी से खरीद फरोख्त की जानकारी जुटाने का प्रयास भी कर रहे थी। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर नवनीत, एएसआई ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल विमलेश, कांस्टेबल गणेश गुजर्र, खुशराज सहित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस मादक पदार्थ खरीद फरोख्त करने वालों की कुंडली खंगाल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |