
अगस्त में आईजीएनपी को मिलेगा 9050 क्यूसेक पानी, एक समूह में चलेंगी नहरें






बीकानेर. खाजूवाला में बीबीएमबी की शुक्रवार को बैठक हुई। चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि अगस्त महीने का पानी आईजीएनपी को 9050 क्यूसेक पानी मिलेगा। तीन में से एक समूह में नहरें चलेंगी। नहरों के अलावा घग्घर नाली बेल्ट में पानी चलाया जाएगा। लगातार बारिश के चलते किसानों को पानी की कम जरूरत रहेगी।


