आईजी ने सीएम को बताया बीकानेर मे मादक पदार्थ कहां से कहां से किस रूट से आता है

आईजी ने सीएम को बताया बीकानेर मे मादक पदार्थ कहां से कहां से किस रूट से आता है

जयपुर।तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही सीएम अशाेक गहलाेत अब हर जिले और संभाग के अपराध का ट्रेंड जानने की काेशिश कर रहे हैं। इस संबंध में दाे दिवसीय वीसी का आयाेजन गुरुवार शाम काे शुरू हुआ है। पहले दिन चार महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया। इसी काम में पाैने तीन घंटे का समय लगा।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इन चार बिंदुओ में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और संगठित अपराध पर चर्चा की गई। इसमें राजस्थान के जिलाें का चयन भी वहां की लाेकल समस्याओ के हिसाब से किया गया। श्रीगंगानगर जिले का चयन मादक पदार्थ की तस्करी की कैटेगिरी में था।
इसमें गंगानगर, पाली, चिताैड़गढ़ और जयपुर ग्रामीण जिले शामिल किए गए। इसमें बीकानेर आईजी ने नशे की तस्करी के मामलाें की पूरी चेन और की जा रही कार्रवाइयाें के अलावा प्रभावी राेकथाम के लिए राेडमैप बताया। प्रेजेंटेशन में शामिल किए गए इन चाराें जिलाें में मादक पदार्थ की तस्करी सबसे बड़ी समस्या है। शेष अपराध इसी धुरी के इर्द-गिर्द घूमते हैं।
आईजी बीकानेर से हर जिले के चार वर्षाें के मादक पदार्थाें की कार्रवाइयाें के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि काैन सा मादक पदार्थ कहां से चलकर किस-किस रूट से कहां-कहां पहुंच रहा है। वीसी पाैने 7 बजे राेक दी गई। शुक्रवार काे दाेबारा शेष मुद्दाें पर चर्चा हाेगी तथा सीएम अशाेक गहलाेत हर एसपी व कमिश्नर से वन टू वन बात भी करेंगे।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि काेटा आईजी ने अवैध हथियाराें, आईजी उदयपुर ने अवैध शराब तथा एसपी भिवाड़ी ने संगठित अपराध के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। इसमें अवैध हथियाराें के प्रेजेंटेशन के दाैरान आईजी बीकानेर ने 25 जनवरी काे श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा पकड़े गए 6 पिस्टल, 7 मैग्जीन और बुलेट के साथ गिरफ्तार युवकाें के बारे में बताया। एसपी भिवाड़ी की ओर से संगठित अपराध पर दिए गए प्रेजेंटेशन में भी आईजी बीकानेर ने श्रीगंगानगर में फिराैती और फायरिंग की हुई घटनाओ के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया।
गुरुवार शाम 4 बजे वीसी की शुुरुआत में डीजीपी एमएल लाठर ने तीन साल के प्रदेश के अपराध ट्रेंड और रणनीतिक कार्रवाइयाें के बारे में ब्याैरा पेश किया। दाे दिवसीय इस वीसी में कुल 9 बिंदुओ पर चर्चा की जानी है। इनमें गुरुवार काे चार ही बिंदु अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब व संगठित अपराध के बारे में प्रेजेंटेशन हाे पाया। शेष पांच बिंदुओ पर शुक्रवार काे चर्चा हाेगी। इस प्रक्रिया के बाद सीएम अशाेक गहलाेत प्रत्येक जिले के एसपी और पुलिस कमिश्नरेट के प्रभारियाें से एक-एक कर बात भी करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |