आईजी ने थानाधिकारी किया निलंबित

आईजी ने थानाधिकारी किया निलंबित

बीकानेर। परिवादी की एफआई दर्ज ना करना एक थानाधिकारी को महंगा पड़ृ गया। जानकारी के अनुसार बज्जू थानाधिकारी राणीदान चारण के खिलाफ आईजी जोस मोहन के पास एक शिकायत पहुंची थी कि थानाधिकारी ने एक परिवादी की एफआई दर्ज नहीं की थी। मामले की गंभीरता व लापरवाही के कारण थानाधिकारी को निलबिंत कर दिया है।

Join Whatsapp 26