Gold Silver

आईजी अचानक पहुंचे थाने, सकते में आए पुलिसकर्मी, किया औचक निरीक्षण

आईजी अचानक पहुंचे थाने, सकते में आए पुलिसकर्मी, किया औचक निरीक्षण

खुलासा न्यूज़। बीकानेर रेज आईजी ओमप्रकाश पासवान आज जयपुर से बीकानेर लौटते हुए आईजी श्रीडूंगरगढ़ थाने रूके एवं थाने का निरीक्षण किया। आईजी द्वारा एकाएक निरीक्षण से पुलिस थाने में मंगलवार शाम को खासी गहमागहमी रही इस दौरान आईजी ने नियमित जनसुनवाई करने, मामलों की जांच लंबित नहीं रखे जाने के निर्देश दिए। आईजी ओमप्रकाश ने आगामी जुलाई से लागू हो रहे नए कानूनों के संबध में प्रशिक्षण लेने व नए कानूनों के आधार पर ही कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएचओ इंद्रकुमार ने थाने के संबध में रिपोर्ट दी व परिसर का अवलोकन करवाया। आईजी ने थाने में सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई।

Join Whatsapp 26